Sports

Virat Kohli ने Social Media पर शेयर की 10वीं की मार्कशीट, जानिए कितने नंबर आए थे?

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपनी दसवीं की मार्कशीट शेयर की. इस मार्कशीट से पता चला कि पढ़ाई में कोहली बहुत ज्यादा बुरे नहीं थे. कोहली ने गुरुवार को गलती से अपने कू अकाउंट पर 10वीं की मार्कशीट शेयर की थी. इस मार्कशीट में उन्होंने सभी सबजेक्ट के नीचे स्पोर्ट्स भी लिखा और उसके आगे प्रश्नवाचक चिह्न लगाया. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि जिस चीज का सबसे ज्यादा रोल रहा उसकी यहां अहमियत कम है. 

कोहली को दसवीं कक्षा में अंग्रेजी में 83, हिंदी में 75, गणित में 51, साइंस में 55, सोशल साइंस में 81 और इंट्रोडक्टरी साइंस में 58 अंक और इंट्रोडक्टरी आईटी में 58 अंक मिले थे. कुल मिलाकर वो 69 प्रतिशत अंक हासिल करने में कामयाब रहे.कोहली भले ही गणित में बहुत अच्छे न हो लेकिन वो रनों के गणित में उनके जैसा कोई नहीं है. उन्होंने रनों का ऐसा अंबार लगाया है कि वो जब भी मैदान पर उतरते हैं तब कोई न कोई रिकॉर्ड जरूर टूट जाता है.

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपनी दसवीं की मार्कशीट शेयर की. इस मार्कशीट से पता चला कि पढ़ाई में कोहली बहुत ज्यादा बुरे नहीं थे. कोहली ने गुरुवार को गलती से अपने कू अकाउंट पर 10वीं की मार्कशीट शेयर की थी. इस मार्कशीट में उन्होंने सभी सबजेक्ट के नीचे स्पोर्ट्स भी लिखा और उसके आगे प्रश्नवाचक चिह्न लगाया. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि जिस चीज का सबसे ज्यादा रोल रहा उसकी यहां अहमियत कम है. 

कोहली को दसवीं कक्षा में अंग्रेजी में 83, हिंदी में 75, गणित में 51, साइंस में 55, सोशल साइंस में 81 और इंट्रोडक्टरी साइंस में 58 अंक और इंट्रोडक्टरी आईटी में 58 अंक मिले थे. कुल मिलाकर वो 69 प्रतिशत अंक हासिल करने में कामयाब रहे.कोहली भले ही गणित में बहुत अच्छे न हो लेकिन वो रनों के गणित में उनके जैसा कोई नहीं है. उन्होंने रनों का ऐसा अंबार लगाया है कि वो जब भी मैदान पर उतरते हैं तब कोई न कोई रिकॉर्ड जरूर टूट जाता है.

Related Articles

Back to top button