Chhattisgarh
CG BREAKING : Power Plant के अंदर फांसी के फंदे से लटकती मिली मजदूर की लाश, मचा हड़कंप….

जांजगीर-चाम्पा,12 मार्च । जांजगीर-चाम्पा जिले से रविवार की सुबह एक खबर ने निकल कर सामने आया है. यहां के मजदूर ने फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. बता दें कि, पूरी घटना केएसके महानदी वर्धा पावर प्लांट (Ksk Power Plant) की है. मृतक प्लांट के अंदर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था.
घटना के बाद प्लांट में हड़कंप मच गया. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. मगर फ़िलहाल अब तक असल वजह सामने नहीं आई है.
Follow Us