कंटेनर ने बाइक सवार को रौंदा!: अमरवाड़ा के ठेल नदी के पाया हर्रई से लौट रहे युवक को कंटेनर ने मारी टक्कर, कट गए पैर

[ad_1]

छिंदवाड़ा23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

छिंदवाड़ा अमरवाड़ा हाईवे पर एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाईक सवार को टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया, टक्कर इतनी भयानक थी बाईक सवार के दोनों पैर शरीर से अलग हो गए और वह सडक़ पर छटपटाता रहा। बाद में मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे डायल 100 की मदद से अस्पताल पहुंचाया जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, वहीं अमरवाड़ा पुलिस ने ट्रक को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल वाक्या बुधवार दोपहर का है, छिंदवाड़ा के सोनपुर निवासी नीतू उईके कोटक बैंक में फाईनेंस का काम करता है। आज वह बैंक के काम से हर्रई गया हुआ था, तभी वापस लौटते समय जुंगावानी के ठेल नदी के पास अमरवाड़ी की तरफ से आ रहे कंटेनर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह बाईक समेत कंटेनर के पिछले टायर के नीचे आ गया, जिससे कंटेनर का पहिया पैर के उपर से गुजर गए और दोनों पैर धड़ से अलग हो गए। हादसे के बाद युवक सडक़ पर तड़पता रहा, वहीं कंटेनर चालक मौके से भाग गया जिसके बाद यहां मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना देकर उसे तत्काल डायल 100 की मदद से उसे छिंदवाड़ा अस्पताल भेजा गया जहां पर युवक का उपचार जारी है।

सड़क हो गई जाम, पुलिस ने हटवाया कंटेनर

ठेल नदी के पुल पर हुए हादसे के बाद सडक़ पर लंबा जाम लग गया था जिसके बाद यहां पर काफी देर तक छिंदवाड़ा-नरसिंगपुर मार्ग पर आवागमन बंद रहा। बाद में पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से यहां लगा जाम हटवाया और कंटेनर को जब्त कराया तब कहीं जाकर यह मार्ग पर आवागमन शुरू हो पाया। हालांकि इस दौरान कुछ लोगों ने प्रशासन को जिम्मेदार ठहराकर तत्काल यहां व्यवस्था बनाने की भी मांग की।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button