Chhattisgarh

नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर, सीएम साय ने एक्स पर किया पोस्ट

रायपुर । नगरीय निकाय चुनाव में निर्णायक बढ़त के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहली प्रतिक्रिया सामने आया है। सीएम साय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर है। इस अभूतपूर्व जनादेश के लिए प्रदेश के मतदाताओं का आभार। भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने जिस तरह डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया, जिस तरह संगठन ने कुशल रणनीति के तहत इस चुनाव में भी भागीदारी की यह निर्णायक बढ़त उसी की है। भाजपा सरकार के कार्यों से जो जन विश्वास बढ़ा, वह जनादेश में बदलता दिख रहा है। हम और अधिक उत्साह के साथ जन आकांक्षाओं पर खरा उतरने परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे। पुनः आभार।

Related Articles

Back to top button