Chhattisgarh

RAIGARH POLICE : चेकिंग के दौरान तीन कार से 15 लाख 64 हजार रुपये जब्त, पूछताछ जारी

रायगढ़। जूटमिल पुलिस के पेट्रोलिंग टीम एवं एफएसटी द्वारा छातामुडा चौक के पास आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के आचार संहिता के दौरान वाहन चेकिंग किया जा रहा था, इस दौरान पुलिस को तीन कार से 15 लाख 64 हजार रुपये बरामद हुआ। पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

जानकारी अनुसार, पुलिस को ब्रेजा कार के. सी. जी 13 ए.एम-9487 को चेक करने पर तथा कार सवार नीरज अग्रवाल पिता स्व किशन अग्रवाल उम्र 44 वर्ष सा० सत्तीगड़ी चौक रायगढ़ के पास रखे बैग को चेक करने पर बैग में 2,64,500 रुपये बरामद हुआ।

इसी प्रकार सेन्ट्रो कार क. सी.जी. 04, एम. टी.-8453 को चेक करने तथा कार में सवार बबलू मलिक पिता हसीब मलिक सा० गौशाला पैजमुण्डा सी पी गौशाला जिला सम्बलपुर के पास रखे बैग को चेक करने पर 4,00,000 रुपये बरामद हुआ। इसी प्रकार टाटा हेरियर कार क. सी. जी 13 ए.आर.- 1594 को चेक करने तथा कार में सवार रमेश अग्रवाल पिता वासुदेव अग्रवाल सा० कोडातराई के पास रखे बैग को चेक करने पर 9,00,000 रुपये बरामद हुआ।

Related Articles

Back to top button