Chhattisgarh

150 कृषकों को कृषक प्रशिक्षण के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष ने हरि झंडी दिखाकर किया रवाना

कोण्डागांव ,19 सितम्बर। सोमवार को कोण्डागांव के 150 कृषकों को जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम की ओर से राष्ट्रीय जल ग्रहण मिशन अंतर्गत कृषक प्रशिक्षण के लिए हरि झंडी दिखा कर रवाना किया गया। 

ज्ञात हो कि कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार व उपसंचालक कृषि डी रामटेके के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय जल ग्रहण मिशन अंतर्गत कोण्डागांव व बडेराजपुर मिली वाटर सेड से संबंधित ग्राम पंचायत मुलमुला, नेवता, फरसगांव बेड़मा, कोकोड़ी, कोरगांव, सोनपुर, बालेंगा, बड़ेराजपुर, धमनपुरी, बडेराजपुर व खजरावंड के 150 किसानों को कृषक प्रशिक्षण व भ्रमण के लिए जगदलपुर के दरभा स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र के लिए भेजा गया। इस कार्यक्रम में जिले के संयुक्त कलेक्टर मनोज केसरिया, उपसंचालक देवेंद्र रामटेके, अन्य अधिकारी कर्मचारी व कृषक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button