AB रोड पर मवेशी से टकराई बाइक: सड़क पर गिरने से गुना के युवक की मौत, दूसरा घायल

[ad_1]
शाजापुर (उज्जैन)एक घंटा पहले
शहर के पास से निकले आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार रात को एक बाइक मवेशी से टकरा गई। टक्कर से दोनों बाइक सवार जमीन पर गिर गए। इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
कोतवाली टीआई अवधेश कुमार शेषा ने बताया कि गुना निवासी ओमप्रकाश और चंद्रभान एक बाइक से गुना से मक्सी की ओर जा रहे थे। शुक्रवार रात को जब इनकी बाइक आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर शहर के पास स्थित होटल मिडवे ट्रीट के पास पहुंची, तभी सड़क पर बैठे मवेशी से इनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवक जमीन पर गिर पड़े। इस हादसें में ओमप्रकाश (30) की मौत हो गई और चंद्रभान घायल हो गया। जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
आए दिन होते हैं हादसे
हाईवे पर आवारा मवेशियों के कारण आएं दिन हादसे होते रहते हैं। बड़ी संख्या में सड़क पर मवेशियां बैठी रहती है, जो रात के समय दिखाई नहीं देती है। इन मवेशियों से वाहन टकरा जाते है, जिसके कारण दुर्घटना होती रहती हैं। ऐसे ही यह हादसा हुआ और एक युवक की मौत हो गई।
Source link