Chhattisgarh

छरछेद मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं से मुलाकात

रायपुर, 17 सितंबर । आज रायपुर शहर जिला मछुआ कांग्रेस द्वारा मछुआ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री एम.आर निषाद के निर्देश पर जिला अध्यक्ष श्री झुमुक लाल निषाद के नेतृत्व में एवं मछुआ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रवि निषाद जी के मार्गदर्शन में छरछेद में हुए जादू -टोना के शक में नृशंस हत्याकांड को लेकर कांग्रेस पार्टी के उच्च नेतृत्व को अवगत कराया गया। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। नेता प्रतिपक्ष श्री चरण दास महंत जी को मामले को विधानसभा के पटल पर जोर-शोर से रखने का मांग किया गया एवं श्री दीपक बैज जी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी को कांग्रेस पार्टी की उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाकर घटना की जाँच कराकर पीड़ित परिवार को कानूनी सहायता एवं मुआवजा राशि दिलाने हेतु सरकार पर दबाव बनाने का आग्रह किया गया। जिस पर प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी ने कांग्रेस पार्टी की उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाकर जांच करTने का आश्वासन दिया। मुलाकात करने वालों में श्री रवि निषाद बागबाहरा उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ मछुआ कांग्रेस, श्री झुमुक लाल निषाद अध्यक्ष रायपुर शहर जिला मछुआ कांग्रेस, श्री राजेंद्र विनायक प्रवक्ता रायपुर शहर जिला मछुआ कांग्रेस श्री जुगनू फुटTन महामंत्री शहर जिला मछुआ कांग्रेस उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button