मै IPS अधिकारी हूँ, तुम्हारी न्यूड फोटो मेरे पास है…. पैसे दो नहीं तो वायरल कर दूंगा, एडिट की हुई न्यूड तस्वीरें भेज करता था पैसो की डिमांड , दो आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहाँ पर न्यूड फोटो से भरी गैलेरी मामले से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. दरसल वाराणसी के एक हॉस्टल में रहनी वाली दो युवतियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपियों द्वारा खुद को IPS अंकिता गुप्ता और DSP दीपक बताकर युवतियों और महिलाओ के फोटो को एडिट कर न्यूड तस्वीर बनाते थे और उन्हें व्हाट्सप्प कर उनसे पैसे की डिमांड करते थे.

इस मामले में जांच के बाद सायबर की टीम ने कुल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.मिली जानकारी के अनुसार बनारस हिन्दू विश्विद्यालय में पढ़ने वाली दो छात्राओं ने लंका थाना में एफआईआर दर्ज कराया था और सायबर अपराध के खिलाफ अपनी  आवाज बुलंद की। शिकायत के बाद आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो मोबाईल फोन भी बरामद किया है. वहीँ जब पुलिस ने आरोपियों के फोन की  गैलरी खोली तो उनके होश उड़ गए.

पुलिस के मुताबिक आरोपियों की फोन गैलेरी  न्यूड फोटो से भरी पड़ी थी. उन्ही फोटो को भेज कर आरोपियों द्वारा महिलाओ और युवतियों को फोन कर ब्लैकमेलिंग कर ठगी का शिकार बनाते थे. आरोपी चंद्रपाल और मोहम्मद नसीर को नारिया से गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के झांसी के रहने वाले है.

Related Articles

Back to top button