अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ कल द्विपक्षीय वार्ता करेंगे भारतीय प्रधानमंत्री मोदी

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
वाशिंगटन – अपने फ्रांस का दौरा पूर्ण कर भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंच चुके हैं। वाशिंगटन में भारतीय मूल के लोगों ने उनका जबरदस्त स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति के अतिथिगृह ब्लेयर हाउस पहुंच गये हैं। ब्लेयर हाउस में स्वागत के लिये खड़े भारतीय समुदाय के लोगों से पीएम मोदी ने मुलाकात की और उनसे हाथ मिलाया।
इस दौरान पीएम मोदी ने उनसे बातचीत भी की।प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले ब्लेयर हाउस में अमेरिकी ध्वज की जगह भारतीय ध्वज लगाया गया है , अपनी अमेरिका प्रवास के दौरान पीएम मोदी ब्लेयर हाउस में ही ठहरेंगे। पीएम मोदी ने वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात कर उनकी नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी। साथ ही भारत-यूएसए मित्रता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की , जिसकी वे हमेशा से प्रबल समर्थक रही हैं। वाशिंगटन पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि सर्दी के गर्मजोशी से स्वागत। ठंड के मौसम के बावजूद वाशिंगटन डीसी में भारतीय प्रवासियों ने मेरा बहुत ही विशेष स्वागत किया है , मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने भारतीय मूल के अमेरिकी लोगों के साथ तस्वीरें भी शेयर की है। बताते चलें डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली मुलाकात होगी , दोनों नेताओं के बीच होने वाली यह मुलाकात कई मायनों में अहम मानी जा रही है। दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में इजरायल, जापान और जॉर्डन के राष्ट्राध्यक्षों के बाद प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करने वाले चौथे विदेशी नेता होंगे।
पीएम मोदी और ट्रंप की यह मीटिंग भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंधों खासकर व्यापार , रक्षा और ऊर्जा सहयोग जैसे क्षेत्रों को मजबूत करने पर फोकस रह सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता और राष्ट्रपति ट्रंप के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। कल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एक प्राइवेट डिनर का आयोजन किया जायेगा। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार दोनों देशों के बीच एक बड़ी डिफेंस डील भी हो सकती है। पीएम नरेंद्र मोदी की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात को लेकर अमेरिकी मीडिया पर भी अलग-अलग तरह की चर्चा की जा रही है। अमेरिका के एक प्रमुख अखबार ने डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी को मजबूत नेता बताया है और कहा है कि दोनों नेता विदेश नीति में काफी बेहतर हैं। अपने अमेरिकी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री छह द्विपक्षीय वार्ता में भी शामिल होंगे , उनकी एलन मस्क और अन्य अमेरिकी उद्योगपतियों के साथ भी बैठक हो सकती है। इससे पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ्रांस की यात्रा में एआई एक्शन मीट की राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ सह-अध्यक्षता के दौरे के दौरान कई समझौतों पर सहमति बनी।