समस्याओं का होगा समाधान: आज से दो दिन तक 21 और 22 को लगेंगे नौ विद्युत निवारण शिविर

[ad_1]
छतरपुर (मध्य प्रदेश)एक मिनट पहले
- कॉपी लिंक

छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं सहित विद्युत देयक सप्लाई ट्रांसफॉर्मर से जुड़ी समस्याओं, रबी सीजन में किसानों को समुचित रूप से विद्युत प्रदाय किए जाने के संबंध में आज सोमवार एवं मंगलवार को 9 शिविरों का आयोजन किया जाना है।
आज और कल 21 और 22 को लगने हैं शिविर
जहां 21 नवम्बर को बक्स्वाहा के मड़देवरा, नौगांव के दौरिया, ईशानगर के पहाड़गांव, छतरपुर के सरानी, गढ़ीमलहरा के कुर्राहा, चंदला के बम्हौरी और बारीगढ़ के ज्योराहा में और 22 नवम्बर को घुवारा के बमनौरा और बड़ामलहरा के जसगुवां सुबह 12 से 4 बजे तक शिविर आयोजित किए गये हैं।
बता दें कि रबी सीजन में विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है की सुचारु विद्युत प्रदाय/सप्लाई हो सके।

खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us