डांडपारा में जल निकासी को नाली नहीं स्ट्रीट लाइट की भी समस्या

संतोष गुप्ता,कोरबा 18 जुलाई (वेदांत समाचार )। दर्री वार्ड क्रमांक 45 में लगे बिजली के पोल शोपीस बने हुए हैं। स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण रास्ते में आने जाने में हो रही है परेशानी डांडपारा के मुख्य रोड से लेकर मोहल्ला रात के समय अंधेरे से घिरा रहता है क्षेत्र के लोगों ने कई बार इस समस्या को वार्ड पार्षद और निगम के सामने रखा इसके बाद भी समस्या जस की तस बनी है। लाइट नहीं होने से लोग परेशान हैं। क्षेत्र में रहने वाले अधिकतर लोग रोजी मजदूरी करने वाले हैं जो देर शाम रात घर लौटते हैं। खड़े पोलों में विद्युत बल्ब नहीं होने से यहां अंधेरा पसरा हुआ है इससे उनके चोटिल होने का खतरा बढ़ गया है जंगली क्षेत्र होने के कारण मार्ग मे झाड़िया काफी ज्यादा है और रात के वक्त जंगली जानवरों के छिपे रहने का खतरा बना हुआ है सुभाष यादव वार्ड वासी ने कहा रास्ते में कई बार सांपों का खतरा बना रहता है स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण अंधेरे में छोटे जीव जंतु नही दिख पाता वार्ड में जल निकासी की भी समस्या रमेश कुमार वार्ड वासी ने कहां केवट मोहल्ले में पानी की निकासी के लिए नाली नहीं होने से घर के सामने पानी जम जाती है कच्चे मकान होने के कारण पानी जमने से घर गिरने की आशंका बनी रहती है नगर निगम पार्षद के पास कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या अभी तक बनी हुई है वार्ड क्रमांक 45 के पार्षद फीरत साहू ने कहा निगम में लेटर दे दिया गया है टेंडर होगा उसके बाद लाइट लग जाएगी वार्ड में बहुत जगह लाइट लग गई है टेंडर के बाद इस जगह भी लाइट लग जाएगी

Related Articles

Back to top button