एलआईसी अभिकर्ताओं का अनोखा प्रदर्शन: शाखा प्रबंधक ने नहीं लिया मांगपत्र, तो कुत्ते को सौंपा ज्ञापन, प्रबंधक के तबादले की मांग भी की

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Neemuch
  • The Branch Manager Did Not Take The Demand Letter, So The Memorandum Was Submitted To The Dog, Also Demanded The Transfer Of The Manager

नीमच6 घंटे पहले

एलआईसी अभिकर्ता अपनी विभिन्न मांगों के निराकरण को लेकर पिछले 1 माह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। आंदोलन का शुक्रवार को उनका यह 30वां दिन था। इसमें अभिकर्ताओं ने सभी जिलों में एलआईसी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक को अपना मांग पत्र सौंपकर निराकरण के लिए आगे प्रेक्षित करवाना था, लेकिन शाखा प्रबंधक जयप्रकाश पबड़ी ने ज्ञापन लेने से इनकार कर दिया।

इस दौरान वहां मौजूद मीडियाकर्मियों को भी वरिष्ठ शाखा प्रबंधक ने बाहर कर दिया। इससे नाराज एलआईसी के अभिकर्ताओं ने अपनी पीड़ा और मांग पत्र को मजबूरन एक कुत्ते को सौंपा।

एक महीने से लगातार कर रहे प्रदर्शन

अभिकर्ता संगठन अध्यक्ष शांतिलाल गुप्ता ने बताया कि पॉलिसी धारकों का बोनस बदलने, प्रीमियम पर से जीएसटी हटाने, एजेंटों की ग्रेजुएटी बढ़ाने, एजेंटों का टर्म इंश्योरेंस बढ़ाने जैसी अन्य मांगों को लेकर ज्वाइंट एक्शन कमेटी ऑल इंडिया लेवल विरोध प्रदर्शन कर रहा है।

इसके बावजूद एलआईसी प्रबंधक हमारी मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। आंदोलन की कड़ी में आज सभी वरिष्ठ एलआईसी अभिकर्ता संगठन के साथी वरिष्ठ शाखा प्रबंधक नीमच जयप्रकाश पबड़ी के कक्ष में मांग पत्र सौंपने गए थे, लेकिन वे अपने पद में इतने मगरूर है कि उन्हें हम एलआईसी अभिकर्ताओं की समस्या का जरा भी ध्यान नहीं है।

माइनस में जाएगा बिजनेस

उन्होंने ज्ञापन लेने से इनकार कर दिया. यहां तक कि वहां मौजूद मीडिया कर्मियों का भी अपमान उनके द्वारा किया। यह कतई बर्दाश्त योग्य नहीं है। जिससे नाराज होकर हमने मांग पत्र एक कुत्ते को सौंपा है। ताकि उन्हें भी पता चले कि वह किस लेवल पर बैठकर कार्य कर रहे हैं। हम वरिष्ठ अधिकारियों से मांग करते हैं कि नीमच में पदस्थ वरिष्ठ शाखा प्रबंधक जयप्रकाश पबड़ी का अन्यत्र तबादला किया जाए। अन्यथा बिजनेस भी माइनस में जाएगा और एलआईसी अभिकर्ता भी एलआईसी एजेंसी छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button