Chhattisgarh

Shocking news Video: आस्था या अंधविश्वास! नवरात्रि में महिला ने देवी मां को चढ़ाई अपनी कटी जीभ, सपने में माता के आने का कहकर महिला ने उठाया बड़ा कदम

जबलपुर | Shocking news Video: शक्ति की आराधना के पर्व नवरात्रि के मौके पर जबलपुर में आस्था या अंधविश्वास से जुड़ा एक अनोखा मामला सामने आया है। जबलपुर के गौरी घाट थाना क्षेत्र के संजय गांधी नगर इलाके में रहने वाली एक महिला ने अपनी ही जीभ काट कर देवी मां को अर्पित कर दी। कुसुम बाई चौधरी नाम की महिला ने ब्लेड लेकर अपनी जीभ काटी और घर में बने मंदिर में विराजी मां शारदा को चढ़ा दी।

बता दें पान की पत्ती में लपेटकर उन्होंने अपनी कटी हुई जीभ मां शारदा देवी की तस्वीर के सामने रख दी। जैसे ही परिजनों को इसकी खबर लगी तो हड़कंप गया। जीभ काटने वाली महिला कुसुम बाई चौधरी ने अपने परिवार जनों से कहा है कि उन्हें रात में सपने में माता ने दर्शन दिए थे. जिसके बाद उन्होंने सुबह अपनी जीभ काटकर माता को चढ़ा दी। महिला के जीभ काटने की जानकारी जैसे-जैसे आसपास के लोगों को लगी तो बड़ी तादाद में लोग महिला के घर पहुंचे।

इस दौरान बड़ी तादाद में महिलाएं एकजुट हुई और उन्होंने भजन कीर्तन भी शुरू कर दिया। परिजनों ने महिला को अस्पताल ले जाने की भी कोशिश की लेकिन वह बार-बार अस्पताल जाने से मना करती रही और खुद घर के बने मंदिर के सामने ही लेट गई। एक तरफ जीभ काटने वाली महिला लेटी हुई हैं तो दूसरी तरफ भजन कीर्तन का सिलसिला भी चल रहा हैं। महिला को इस हालत में देखकर परिवार जनों ने काफी देर तक अस्पताल ले जाने की भी कोशिश की लेकिन महिला लगातार मना करती रही और उसका यही कहना है कि देवी मां की कृपा से उनकी जीभ वापिस आ जाएगी।

Related Articles

Back to top button