हाइवे पर किसानों का जाम: समर्थन में कांग्रेस विधायक भी सड़क पर बैठे, बिजली की समस्या को लेकर किसानों का गुस्सा फूटा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rajgarh
  • Congress MLA Also Sat On The Road In Support, Farmers Got Angry Due To The Problem Of Electricity

राजगढ़ (भोपाल)38 मिनट पहले

राजगढ़ में शनिवार को बिजली की समस्या से परेशान करीब 10 गांव के सैकड़ों किसानों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। जिसकी सूचना के बाद राजगढ़ से ब्यावरा के बीच खीमाखेड़ी जोड़ पर चल रहे प्रदर्शन में किसानों के साथ कांग्रेस विधायक बापू सिंह तंवर भी बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए।

जिससे हाइवे पर यातायात ठप रहा। जानकारी लगने पर एडिशनल एसपी, एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित विद्युत विभाग के आला अधिकारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जिसके बाद अधिकारियों ने बिजली की समस्या को जल्द सुधारने का आश्वासन दिया। जिसके बाद जाम खोला गया।

राजगढ़ विधायक बापू सिंह तंवर ने बताया कि राजगढ़ के खीमाखेड़ी, बानपुर, लक्ष्मणपुरा, कांडियापुरा, खाजला, हिरनखेड़ी, खरना अन्य करीब 10 गांव के सैकड़ों किसानों ने आज बिजली की समस्या के कारण हाइवे पर जाम लगा दिया था। किसानों ने इसकी शिकायत मुझसे भी की थी। आज जब किसानों ने मुझे बुलाया तो में भी पहुंच गया और किसानों की समस्या को लेकर उनके साथ धरने पर बैठ गया।

इन 10 गांव में किसानों को बिजली नहीं मिल रही है। जिससे कारण वे बहुत परेशान है। क्योंकि किसानों ने जमीन में खाद और बीज फेंक दिया है। वो अंकुरित हो रहा है। लेकिन बिजली नहीं मिलने के कारण वे खेतों में सिंचाई नहीं कर पा रहे है। खेतों में पानी नहीं मिलने के कारण फसल बीज खराब हो रही है।

मैंने यही कहा कि विभाग से अगर इनको बिजली मिलती तो ये अपना काम छोड़कर जाम लगाने क्यों आते। हाइवे जाम के दौरान मैंने एडिशनल एसपी, एसडीएम,थाना प्रभारी, बिजली विभाग के अधिकारी को मौके पर बुलाया और बात की। बिजली विभाग के अधिकारियों ने व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया है।

MLA ने भाजपा पर लगाए आरोप

राजगढ़ विधायक बापू सिंह तंवर ने बताया कि हमारी सरकार थी उस समय मैंने हिरनखेड़ी ग्रिड स्वीकृत करवाया था। उस ग्रिड को भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने नहीं दे रही है। पहले तो सरकार बदलते ही काम रोक दिए थे। उसके बाद हमने विधान सभा लगा-लगाकर उसका होल्ड खुलवाया, फिर उसके टेंडर लग गए। टेंडर होने के बाद अब उसका काम शुरू नहीं कर रहे है। कही न कही भाजपा के लोग ही समस्या पैदा कर रहे है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button