Bilaspur Crime: चोरी करते पकड़े जाने पर निर्मम हत्या की घटना को अंजाम देने के आरोपी पिता पुत्र गिरफ्तार

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर, 23 नवंबर – प्लाट से बोर के केबल वायर चोरी करते समय पकड़े जाने पर पहचान छिपाने के उद्देश्य से निर्मम हत्या की घटना को अंजाम देने वाले एक नाबालिग पुत्र सहित दो आरोपियों को तखतपुर पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल एवं नाबालिग को सुधार हेतु बाल सम्प्रेक्षण गृह भेज दिया गया।
इस निर्मम हत्याकाण्ड के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये तखतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश राठौर ने अरविन्द तिवारी को बताया विगत दिवस 19 नवम्बर को सुंदर लाल कौशिक ने थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके रिश्ते का भाई राम मनोहर कौशिक का सत्रह – अठारह नवम्बर के दरमियानी रात मारपीट कर हत्या कर उसके शव को खेत मे केबल वायर से लटका दिया गया है , शरीर खून से लथपथ है। इसकी सूचना पर तखतपुर में अपराध कायम कर थाना प्रभारी द्वारा हालात से पुलिस अधीक्षक महोदय राजनेश सिंह बिलासपुर को अवगत कराकर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्रीमती नूपूर उपाध्याय के नेतृत्व में थाना प्रभारी देवेश राठौर थाना स्टाफ व एसीसीयू की टीम तत्काल घटनास्थल पहुंची। वहां शव के आस-पास बारिकी से निरीक्षण में भौतिक साक्ष्य के आधार पर मृतक को ईंट से सिर पर मारने व केबल वायर से गला घोटकर हत्या कर वही लगे बोर पम्प से लटकाना पाया गया।
मामले से जुड़े व्यक्तियों एवं गांव के लोगो से पूछताछ करने पर मृतक का किसी से विवाद नहीं होना बताया गया। घटनास्थल के आसपास ग्राम हरदी , ढनढन , पकरिया के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। इसी दौरान मुखबिर से पता चला कि गांव का छोटू रजक घटना दिनांक से गांव में नहीं दिख रहा है जो पूर्व मे भी अन्य अपराध मे संलिप्त रहा है। पाये गये साक्ष्य के आधार पर छोटू रजक उर्फ सौखी रजक का पता तलाश कर पूछताछ किया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि 17 नवम्बर के दरमियानी रात अपने पुत्र अपचारी बालक के साथ मिलकर वह मृतक के खेत प्लाट में चोरी कर रहा था , जिसे मृतक पकड़ लिया। तब आरोपी छोटू रजक उर्फ सौखी रजक व अपचारी बालक दोनो ने मिलकर गांव मे बदनामी होने के भय से राममनोहर कौशिक को ईट , लकडी का खूंटा से मारपीट कर बोर के केबल वायर से गला को कस कर हत्या करना बताया।
आरोपियों के विरुद्ध धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से तखतपुर पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल और अपचारी बालक को बाल सम्प्रेक्षण गृह भेज दिया गया। इस प्रकरण को सुलझाने में तखतपुर थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। हत्या जैसे गंभीर मामलों में त्वरित कार्यवाही करने के लिये पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक महोदय ने शाबाशी दी है।
गिरफ्तार आरोपीगण –
छोटू रजक उर्फ सौखी रजक पिता घुरानी रजक उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम – पकरिया , थाना – तखतपुर , जिला – बिलासपुर (छत्तीसगढ़) एवं एक विधि से संघर्षरत बालक।