20 सितंबर को दीक्षांत समारोह: खरगोन सहित 9 आईटीआई कॉलेज में होगा आयोजित, 950 विद्यार्थी और अभिभावक होंगे शामिल

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khargone
- Today Convocation Will Be Held In 9 ITI Colleges Including Khargone, 950 Students And Parents Will Be Involved
खरगोन9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

तकनीकी शिक्षा कौशल विकास विभाग के तारतम्य में आईटीआई खरगोन में मंगलवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा।
प्राचार्य डॉ. हितेषी सुरागे ने बताया कि आईटीआई कॉलेज में 11 व्यवसाय संचालित होकर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रमों में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
दीक्षांत समारोह में प्रशिक्षण के उपरांत मेधावी प्रशिक्षणार्थियों के अभिभावकों के साथ नेशलन ट्रेड सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
प्राचार्य सुरागे ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरु होगा। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण भी होगा। खरगोन कॉलेज में 350 से 400 विद्यार्थी समारोह में शामिल होंगे।
जिले के अंतर्गत 9 शासकीय आईटीआई, भगवानपुरा, गोगावां, भीकनगांव, झिरन्या, कसरावद, मण्डलेश्वर, करही तथा नवीन आईटीआई बड़वाह व सेगांव आईटीआई में भी मंगलवार को ही दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में करीब 945 विद्यार्थी शामिल होंगे।
Source link