वेकेशन्स पर दिखा Aamna Sharif का ग्लैमरस लुक, गॉर्जियस स्टाइल से नजरें हटाना मुश्किल
Aamna Sharif Summer Style: गर्मी अपना कहर जमकर बरपा रही है. इस सीजन में हो सकता है कि आप भी बीच वेकेशन्स का प्लान बना रही हों. लेकिन बीच वेकेशन्स के लिए सही आउटफिट का होना भी जरूरी है. खैर, आमना शरीफ आपकी इस परेशानी को भी हल कर दिया है. एक्ट्रेस ने स्विम सेट्स में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो आपके वेकेशन्स के लिए परफेक्ट हैं.
आमना शरीफ ने अपने वेकेशन्स एंजॉय करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने एक्वा ब्लू ब्रालेट को प्रिंटेड बॉटम वियर के साथ पेयर किया है. एक्ट्रेस का बोल्ड लुक फैंस को भी खूब भा रहा है. बीच वेकेशन्स के लिए आमना का ये स्टाइल परफेक्ट है.
आमना शरीफ अपने बीच वियर से हमेशा लोगों का ध्यान खींचती हैं. ब्लू बैकलेस सूट में उनका लुक बेहद ग्लैमरस नजर आ रहा है. उनके ब्लू सूट में क्रिस-क्रॉस फ्लोजिंग डिटेलिंग की गई है. प्रिंटेड शॉर्ट्स में आमना शरीफ बेहद खूबसूरत लग रही हैं
चिक व्हाइट आउटफिट में आमना शरीफ लुक आप भी देखते रह जाएंगे. स्कूप नेकलाइन वाला क्रॉप टॉप और स्लिट स्कर्ट वाले व्हाइट को-ऑर्ड सेट में आमना शरीफ बेहद खूबसूरत लग रहा है.
आमना शरीफ को ब्लू कलर भी काफी पसंद आता है. उन्होंने नूडल स्ट्रैप टॉप के साथ ब्लू स्कर्ट और सेमी शीर शॉर्ट श्रग कैरी किया है. आमना शरीफ का ये लुक भी काफी हॉट लग रहा है