बैंक से रकम उठाने का VIDEO: 1.75 लाख रुपए बैग में डाल बैंक स्टेटमेंट निकलवाने लाइन में खड़ा था, 2 मिनट में बच्चे ने किया पार

[ad_1]

रीवा13 घंटे पहले

  • SBI बैंक की हनुमना शाखा का मामला

रीवा जिले के हनुमना कस्बा स्थित एसबीआई बैंक से एक नाबालिग चोर ने 1.75 लाख रुपए की रकम उड़ाकर सनसनी फैला दी है। वारदात के बाद 10 साल के बच्चे का फुटेज सामने आया है। जिससे साफ दिख रहा है कि व्यापारी के पीछे बच्चा आकर खड़ा होता है। इधर-उधर देखता रहा है। फिर बैग के पीछे का चैन खोलकर सेकंडों में रुपए लेकर गायब हो जाता है। जब व्यापारी बैंक स्टेटमेंट डालने के लिए बैग को पीठ से नीचे उतारता है।

तब बैग खुला मिलता है। साथ ही लाखों रुपए की रकम पार मिली है। ऐसे में तुरंत हनुमना पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने विभिन्न सीसीटीवी कैमरों का फुटेज देखा है। तब मासूम चोर की कार-गुजारी दिखी है। फिलहाल ​फरियादी की शिकायत पर हनुमना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पीड़ित व्यापारी ने बच्चे की पहचान बताने वाले को 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

पहाड़ी गांव का रहने वाला है किराना व्यापारी
मिली जानकारी के मुताबिक 10 नवंबर की दोपहर करीब एक बजे किराना व्यापारी राजेश गुप्ता पुत्र रामप्रसाद गुप्ता 40 वर्ष निवासी पहाड़ी भारतीय स्टेट बैंक की शाखा हनुमना पहुंचा। वहां उसने कैश काउंटर से 1 लाख 75 हजार रुपए की रकम निकालकर पिट्ठू बैग में डाल ली। इसके बाद व्यापारी ने सोचा कि बैंक स्टेटमेंट निकाल लिया जाए। ऐसे में दूसर काउंटर में जाकर बैंक स्टेटमेंट निकलवाने लगा। इसी बीच बच्चा पीछे से रैकी करता रहा।

दो मिनट में गेम
चोरी का शिकार हुआ व्यापारी राजेश गुप्ता ने दैनिक भास्कर को बताया कि बैंक के अंदर दो मिनट में गेम हुआ है। वह 1.75 लाख रुपए की रकम निकालकर गांव लेकर जा रहा था। इस रकम से किराना का सामान व पुराने लोगों की उधारी देना था। साथ ही कुछ पैसे गांव के किसानों को देना था। लेकिन 10 साल के शातिर बच्चे ने पूरे व्यापार पर पानी फेर दिया है।

बच्चे के सहयोग में खड़ा था एक युवक
सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चलता है कि शातिर बच्चे के सहयोग में एक युवक व्यापारी के बगल की लाइन में आकर खड़ा हो जाता है। जिससे बैंक के अधिकारियों की पीछे बच्चे पर नजर न पड़े। वहीं व्यापारी उस युवक के खड़े होने से चौतरफा घिर गया। जिससे आसानी से बैग की रकम बच्चे ने पार कर दी है। दावा है कि गार्ड बैंक के बाहर निगरानी करता रहा गया। मासूम बच्चा 1.75 लाख की रकम हाथ में लेकर भाग गया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button