Chhattisgarh

वरिष्ठ पत्रकार स्व.बबन मिश्र की धर्मपत्नी का निधन

रायपुर,20अक्टूबर। वरिष्ठ पत्रकार रहे स्व. श्री बबन प्रसाद जी मिश्रा कीधर्मपत्नी श्रीमती मनोरमा मिश्रा का बुधवार देर रात आकस्मिक निधन हो गया। निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। उनकी अंत्येष्टि आज 20 अक्टूबर को अपरान्ह 4 बजे, देवेन्द्र नगर, रायपुर मुक्तिधाम में होगी । अंतिम यात्रा 10 – A , रवि नगर, श्याम प्लाजा के बाजू, पंडित स्व. श्री बबन प्रसाद मिश्र मार्ग से 4 बजे निकलेगी। वे गिरीश मिश्र, सतीश मिश्र, नीलिमा शुक्ला, डॉ मधुरिमा दुबे, मनीष मिश्र की माता जी , अनुराग शुक्ला , अनुराग दुबे की सासु माँ थी। वे गणेश प्रसाद मिश्र, रिपुसूदन मिश्र, एवं सुभाष मिश्र की बड़ी भाभी थीं।अभिनीत शुक्ला अभिनव शुक्ला की नानी और अंशुल मिश्रा , मयंक मिश्रा की दादी थीं।

Related Articles

Back to top button