संजू सैमसन को लेकर हैं टीम इंडिया के खास फ्यूचर प्लान, BCCI चीफ सौरव गांगुली ने किया एक्सप्लेन

भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच तिरुवनंतपुरम में खेला। ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होने के बावजूद संजू सैमसन लगातार चर्चा में हैं। सैमसन के नाम के तिरुवनंतपुरम में जमकर नारे लगे, इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी उनको लेकर फैन्स ने जमकर ट्वीट्स किए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया कि सैमसन को लेकर कुछ खास फ्यूचर प्लान हैं।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के पहले मैच से पहले गांगुली ने कहा, ‘संजू बढ़िया खेल रहा है। वह भारत के लिए खेल चुका है और टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह बनाने से वह चूक गया। वह टीम इंडिया के प्लान में है। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड में भी है। इसके अलावा उसने आईपीएल में बढ़िया प्रदर्शन किया है और राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी बढ़िया से की है।

यह भी पढ़े:-नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही ये धांसू फिल्में और वेब सीरीज, यहां देखें पूरी लिस्ट

पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराया और सीरीज में 10 से बढ़त हासिल कर ली। वहीं सैमसन की बात करें, तो उन्होंने हाल में इंडिया ए टीम की कप्तानी की और उनकी अगुवाई में इंडिया ए ने तीन ऑफिशियल वनडे मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ए को 30 से हराया।