LIVE अपडेट्स मध्यप्रदेश: CM ने गलत जानकारी देने पर अधिकारी से मंगवाई माफी, अनूपपुर जिले की समीक्षा बैठक की

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Madhya Pradesh Live News And Updates Review Meeting Of Chief Minister Shivraj Singh Chouhan

मध्यप्रदेशएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अनूपपुर जिले की समीक्षा बैठक की। जल जीवन मिशन की गलत जानकारी देने पर उन्होंने EE से माफी मांगने को कहा। CM ने अनूपपुर कलेक्टर से पूछा- कितने प्रतिशत लक्षित परिवारों तक नल से जल पहुंचने का काम हुआ है? कलेक्टर ने बताया 1.29 लाख का टारगेट था। पिछली बार 102% पूरा हुआ। इस बार टारगेट 9435 का है, 4 हजार पूरे हुए। CM ने फिर पूछा- काम की क्वालिटी के बारे में कुछ शिकायतें हैं क्या? कलेक्टर ने कहा- 2 जगह पर शिकायतें आईं थी। दोनों ठेकेदार को नोटिस दिया है। एक जगह पेमेंट रोक दिया है।

इसके बाद CM ने EE से पूछा- अभी कितनी योजनाओं से पानी देना शुरू हुआ है? EE ने जवाब देते हुए कहा- 77 योजनाओं के तहत पानी देना शुरू हुआ। इस पर CM ने कहा कि इसको रीचेक कराइए। ग्रामीणों की संतुष्टि का स्तर नहीं बढ़ा तो क्या फायदा। EE के गलत तथ्य प्रस्तुत करने पर उन्होंने बैठक में नाराजगी व्यक्त की और बैठक में ही माफी मांगने को कहा। EE ने बैठक में अपनी गलती पर माफी मांगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link