भेंट-मुलाकात के दौरान साहसी बालिकाओं से मिले मुख्यमंत्री

रायपुर, 07 मई (प्रभात लहर) । मुख्यमंत्री बघेल शैवार को सूरजपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र भंटगांव के बिहारपुर गांव में आत्मरक्षा का प्रशिक्षण ले रहीं बालिकाओं से मिले। बालिकाएं वहां हिम्मत आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत मार्शल आर्ट, मलखम्ब और योग की ट्रेनिंग ले रही हैं। मुख्यमंत्री ने बालिकाओं से बातचीत की। उन्होंने बालिकाओं से उनसे भविष्य की योजना के बारे में पूछा। सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ले रही बालिका सुनैना जायसवाल ने मुख्यमंत्री से कहा कि वह आईपीएस अफसर बनना चाहती है। मुख्यमंत्री ने बालिकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि पुलिस के लिए सबसे जरूरी अनुशासन का पालन करना होता है।