सागर पुलिस ने पकड़ा गांजा: गांजा बेचने के लिए तालचिरी रोड पर ग्राहक का कर रहा था इंतजार, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- The Customer Was Waiting On Talchiri Road To Sell Ganja, The Police Laid Siege And Caught
सागर43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रतिकात्मक फोटो।
सागर की गोपालगंज थाना पुलिस ने गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया है। थाने लाकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोहनलाल अहिरवार ग्राम तालचिरी सफेद रंग के थैले में गांजा लेकर ग्राम तालचिरी के पास सागर की तरफ आने वाले मुख्य रोड पर पुलिया पर बैठा है। वह गांजा बेचने के लिए किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने पुलिस टीम कार्रवाई के लिए भेजी।
पुलिस टीम तालचिरी रोड पर पहुंची। जहां पुलिस वाहन आते देख आरोपी मौके से भाग निकला। आरोपी को भागते देख पुलिस जवानों ने पीछा किया और धरदबोचा। उसके पास से थैला जब्त किया। जिसको खोलकर देखा तो उसमें से 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहनलाल पुत्र चौउदे अहिरवार उम्र 60 साल निवासी तालचिरी होना बताया। मामले में पुलिस ने गांजा जब्त किया और आरोपी को पकड़कर थाने लाई। जहां एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। आरोपी से गांजे के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
Source link