मोबाइल के लिए डाटा, तो पी लिया जहर!: परासिया की रावनवाड़ा खास में युवती ने किया सुसाइड का प्रयास, छिंदवाड़ा रेफर

[ad_1]
छिंदवाड़ा5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रावनवाडा खास में 22 वर्षीय युवती ने शनिवार को कीटनाशक का सेवन कर लिया। युवती को गंभीर हालत में परासिया अस्पताल लाया गया। यहां से उसे छिंदवाडा रिफर किया गया। युवती फोन पर बात कर रही थी। मां और रिश्तेदार ने फोन पर बात करने के लिए डांटा और पूछा कि मोबाइल कहां से आया। किससे बात कर रही है। इसके बाद युवती की मौसी अपने घर चली गई।
युवती की मां भी किसी काम से चली गई। हल्ला होने और आवाज आने पर देखा कि युवती उल्टी कर रही है। उसके हाथ में कोई बोतल थी उसने कीटनाशक पी लिया था। उसको नमक का पानी पिलाकर उल्टियां कराई गई।
इसके बाद परासिया अस्पताल लाया गया। डा प्रवीण सोनी ने युवती का उपचार किया और प्राथमिक उपचार के बाद उसे छिंदवाडा रेफर किया गया। युवती की अचेत थी। उसकी हालत गंभीर थी।
खबरें और भी हैं…
Source link
Powered by myUpchar
Follow Us