चोरों का पैदल मार्च, VIDEO: खिलचीपुर में 40 लाख का सोना-चांदी धनतेरस पर किया बरामद, चोरों को अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rajgarh
  • Gold And Silver Worth 40 Lakhs Recovered In Khilchipur On Dhanteras, Police Reached The Thieves To The Hospital

राजगढ़ (भोपाल)43 मिनट पहले

राजगढ़ के खिलचीपुर में 40 लाख का सोना चांदी धनतेरस को पुलिस ने बरामद किया। बरामदगी के बाद अब चोरों को पुलिस रिमांड पर लिया है, जिसमें लंबे समय से शहर में हो रही चोरियां पकड़ में आने की उम्मीद है। पुलिस ने चोरों को न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगने के पहले खिलचीपुर के अस्पताल में चोरों का मेडिकल कराया है। मेडिकल के लिए थाने से अस्पताल तक पैदल मार्च में देखने वालों का हुजूम लग गया।

दरअसल खिलचीपुर शहर में लगातार चोरियां हो रही थी। इसी बीच ज्वेलर्स शॉप पर हुई इस बड़ी चोरी के मामले में राकेश मोगिया, लखन मोगिया, करण मोगिया सहित हरिओम सेन पकड़ में आए हैं। पुलिस चोरो को न्यायालय ले जाने से पहले पैदल-पैदल अस्पताल लेकर पहुंची। अस्पताल से मेडिकल के बाद पैदल ही न्यायालय लेकर गई। पैदल मार्च की शक्ल में चोरों को पुलिस का यूं ले जाना जनता को बहुत ही रास आया।

दिन में नाई, रात में चोर
लोगों ने कहा कि चोरी के मामलों में इस तरह सार्वजनिक जुलूस निकाल कर ही ले जाना चाहिए। समाजसेवी नितेश गुप्ता ने बताया कि दिन में दाढ़ी कटिंग करने वाला नाई रात में इतनी बड़ी चोरियां करता होगा किसी ने सोचा भी नहीं था।

पुलिस को 28 अक्टूबर तक मिली पीआर
पुलिस सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि पुलिस को 28 अक्टूबर तक पीआर मिल गई है। पुलिस लगभग 10 से अधिक चोरियों के मामलों में माल बरामदगी सहित चोरी का माल खरीददारों की पड़ताल करेगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button