पूर्व मंत्री इमरती देवी का अजीबो-गरीब बयान: पंचायत में लोगों को जमीन घेरने के लिए उकसाया; कहा-​​​​​​​ पुलिस की गाड़ियों से ना डरें

[ad_1]

डबरा6 मिनट पहले

अपने अजीबो-गरीब बयानों के लिए चर्चित पूर्व मंत्री व भाजपा नेता इमरती देवी सुमन का एक और बयान सामने आया है। इसमें वह मंच से लोगों को सरकारी जमीन घेरने के लिए उकसा रही हैं। पूर्व मंत्री कह रही हैं कि जिस जमीन पर बाबा साहब की मूर्ति लग गई, वह हमारी है। आपको पुलिस की गाड़ियों से डरने की जरूरत नहीं है। इमरती देवी भितरवार के गोहिंदा में 96 गांव के जाटव समाज की बैठक को संबोधित कर रही थी।

सभा में पूर्व मंत्री और लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी ने कहा कि सहराई में मैंने खुद जमीन घेरी है। यहां मैने खुद सामने खड़े होकर बाबा साहब की मूर्ति लगवाई और 41 लाख रुपए के काम करवाए हैं। बिलौआ में खाली जमीन डली ली थी, लोगों ने पूछा क्या करें, हमने कहा कि वह जमीन अपनी है, पैसे पकड़ो बाबा साहब की मूर्ति लाओ और रख दो, अब वहां पर सामुदायिक केंद्र भी बन गया है।

अपने मारे भागते हैं पुलिस वाले

पूर्व मंत्री ने पंचायत में मौजूद लोगों से कहा कि आप सभी लोग बड़ी हिम्मत और ताकत से लड़ो, पुलिस की गाड़ियों से मत डरना, यह तो अपने मारे भागते हैं, यह सुन भी रहे हैं, इनकी एक मुट्ठी है, अपनी तो कई मुट्ठियां हैं। उन्होंने कहा कि तीन महीने पहले मुझे मारने के लिए लोग घूम रहे थे। अगर मैं मर जाती, तो 15 दिन तक पेपर में छपती। वैसे मरूंगी तो एक दिन छापूंगी। ​​​​​​​इमरती देवी के इन बयानों के बाद नारेबाजी तो जमकर हुई। लोगों ने जो जमीन सरकारी है वह जमीन हमारी है नारा लगाकर मंत्री की बात का समर्थन किया। इस सभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह राठौर सहित जाटव समाज के पदाधिकारी व भाजपा नेता मौजूद थे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button