मैहर में हादसा: बाइक को टक्कर मारकर पलटा ट्रक, मां-बेटे की मौत, एक गंभीर, भाई और बेटे के साथ मायके जा रही थी महिला

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Satna
  • The Truck Overturned After Hitting The Bike, Mother And Son Died, A Serious Woman Was Going To Her Maternal Home With Brother And Son

सतना6 घंटे पहले

मैहर में हुए एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई जबकि महिला का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सोमवार की शाम लगभग साढ़े 6 बजे मैहर-कटनी मार्ग पर हुआ।

हासिल जानकारी के मुताबिक मैहर-कटनी मार्ग पर साक्षी होटल के सामने ट्रक से कुचल जाने के कारण बाइक सवार सुनीता प्रजापति पत्नी भूरा प्रजापति 32 वर्ष निवासी मौहट थाना अमरपाटन और उसका बेटा संदीप प्रजापति 6 वर्ष की मौत हो गई।

इस हादसे में बाइक चला रहे महिला के भाई श्यामलाल पिता झल्लू प्रजापति निवासी बेरमा को गंभीर चोटें आई हैं। उसे मैहर सिविल अस्पताल ले जाया गया है। बाइक सवार मां-बेटे को कुचलने के बाद बेकाबू ट्रक कुछ ही दूर जा कर पलट गया।

बताया जाता है कि महिला अपने भाई और बेटे के साथ अपने मायके बेरमा जा रही थी। उनकी बाइक जैसे ही साक्षी होटल के पास पहुंची रीवा की तरफ से आ रहे ट्रक नंबर MP20 HB 8312 की टक्कर लगी, जिससे अनियंत्रित होकर तीनों सड़क पर गिर गए।

लेकिन इसके बाद भी ट्रक रुका नहीं और संदीप व उसकी मां सुनीता को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। हालांकि कुछ ही मीटर के बाद ट्रक भी पलट गया। हादसे में मां- बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि श्यामलाल के दोनो पैर फ्रैक्चर हो गए हैं।

हादसे के बाद मैहर-कटनी मार्ग पर लंबा जाम लग गया। सड़क पर शव बिखरे पड़े थे और दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लगी थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव उठवाए और घायल को अस्पताल भेज कर यातायात बहाल कराया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button