Chhattisgarh

लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुधीर जैन की आधिकारिक यात्रा संपन्न

कोरबा, 20 फरवरी 2025: विश्व की अग्रणी समाजसेवी संस्था इंटरनेशनल एसोसिएशन्स ऑफ लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के गवर्नर लायन सुधीर जैन जी ने लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने क्लब के सदस्यों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए डिस्ट्रिक्ट पिन से सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल ने स्वागत उदबोधन दिया, जबकि सचिव लायन डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने क्लब की इस वर्ष की गई सेवा गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रस्तुत की।

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुधीर जैन ने लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के किये गए सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि क्लब के सदस्यों ने उत्कृष्ट कार्य किया है। उन्होंने क्लब अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, सचिव लायन डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा, कोषाध्यक्ष लायन गजेंद्र राठौड, उपाध्यक्ष लायन प्रत्युष सक्सेना, बीओडी सदस्य लायन सुधीर सक्सेना को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए डिस्ट्रिक्ट पिन से सम्मानित किया।

कार्यक्रम के अंत में लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने गवर्नर लायन सुधीर जैन जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

Related Articles

Back to top button