महामहिम राष्ट्रपति ने चार खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार से किया सम्मानित

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली – राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में आज महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा देश के सबसे युवा विश्व शतरंज चैंपियन डी गुकेश , पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह , पेरिस में दो कांस्य पदक जीतने वाली निशानेबाज मनु भाकर और पैरा-एथलीट प्रवीण कुमार को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इन नायकों को खेल के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिये अवॉर्ड दिया गया , जब ये खिलाड़ी अवॉर्ड लेने पहुंचे, तो हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
इस दौरान खेल मंत्री मनसुख मांडविया और अन्य केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे। बताते चलें कि मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार देश का सबसे बड़ा खेल पुरस्कार है। वहीं पेरिस पैरालिंपिक्स में जेवलिन का गोल्ड जीतने वाले नवदीप समेत अनेकों खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड दिया गया। इनमें 17 पैरा-एथलीट हैं , जबकि 02 लाइफ टाइम अचीवमेंट के लिये हैं। इनके अलावा 05 कोच को द्रोणाचार्य अवॉर्ड मिला है।
इनको मिला अर्जुन अवॉर्ड – ज्योति याराजी- एथलेटिक्स , अन्नु रानी- एथलेटिक्स , नीतू- मुक्केबाजी , स्वीटी – मुक्केबाजी , वंतिका अग्रवाल- शतरंज , सलिमा टेटे- हॉकी , अभिषेक- हॉकी , संजय – हॉकी , जर्मनप्रीत सिंह- हॉकी , सुखजीत सिंह- हॉकी , राकेश कुमार- पैरा-तीरंदाजी , प्रीति पाल- पैरा-एथलेटिक्स , सचिन सरजेराव खिलारी- पैरा एथलेटिक्स , धर्मबीर- पैरा एथलेटिक्स , प्रणव सूर्मा- पैरा एथलेटिक्स , एच होकातो- सेमा पैरा एथलेटिक्स , सिमरन- पैरा एथलेटिक्स , नवदीप- पैरा एथलेटिक्स , थुलासिमाती मुरुगेसन- पैरा बैडमिंटन , नित्या श्री सुमाथी सिवान- पैरा बैडमिंटन , मनीषा रामदास- पैरा बैडमिंटन , कपिल परमार- पैरा जूडो , मोना अग्रवाल- पैरा निशानेबाजी , रुबीना फ्रांसिस- पैरा निशानेबाजी , स्वप्निल सुरेश कुसाले- निशानेबाजी , सरबजोत सिंह- निशानेबाजी , अभय सिंह- स्क्वाश , साजन प्रकाश- तैराकी , अमन सहवारत- कुश्ती , सुचा सिंह (लाइफ टाइम)- एथलेटिक्स , मुरलीकांत (लाइफ टाइम) – राजाराम पेटकर पैरा तैराक
इन कोचों को द्रोणाचार्य अवॉर्ड – सुभाष राणा- पैरा निशानेबाजी (नियमित) , दीपाली देशपांडे- निशानेबाजी (नियमित) , संदीप सांगवान- हॉकी (नियमित) , एस मुरलीधरन- बैडमिंटन (लाइफटाइम) और अरमांडो एगनेलो कोलाको- फुटबॉल (लाइफटाइम)।