Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से होगा शुरू, कुल चार बैठकों में लगेंगे 814 प्रश्न, हंगामेदार हो सकता है सत्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है जो कि 5 दिनों तक चलेगा। यह सत्र हंगामेदार रहने के आसार है, क्योंकि सत्ता पार्टी के साथ विपक्षी पार्टी भी सरकार को साधने के लिए जोरो की तैयारी पर है विपक्ष पार्टी इस बार सदन में धान खरीदी और छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को लेकर सत्ता पक्ष को घेरते नजर आने वाली है, हालांकि सत्ता पक्ष भी विपक्ष के जवाब देने के लिए मुस्तैद नजर आ रहे हैं।16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलने वाली शीतकालीन सत्र इस बार सदन के अंदर सर्दियों में गरमाहट रहेगा। बता दे कि इस सत्र में कुल चार बैठकें होगी। जिस पर 814 प्रश्न लगे है जिसमें 420 तारंगित प्रश्न है और 394 अतारंगित प्रश्न विधानसभा के सदस्यों ने लगाया हैं। इस शीतकालीन सत्र को लेकर विपक्ष पार्टी की बीजेपी सरकार को घेरने की तैयारी जोरो पर है। कल विपक्ष के नेता डॉ. चरण दास महंत अपने विधायकों की बैठक लेंगे हालांकि विपक्ष अपने आप को मजबूत बता रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेन्द्र वर्मा ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चार दिन का छोटा सा सत्र रखा गया है। विपक्ष के सवालों से बचने के लिए लेकिन कांग्रेस जनता के प्रत्येक सवालों को मुस्तैदी से उठाती हैं और आगे भी उठाएगी।वही बीजेपी भी सदन में जवाब देने के लिए मुस्तैद नजर आ रही है। कल देर रात मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने नए निवास पर विधायक दल की बैठक ली। वहीं वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि विपक्ष जिस विषय पर आ जाए हम जवाब देने के लिए तैयार हैं।

Related Articles

Back to top button