Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ धीवर समाज युवक- युवती परिचय सम्मेलन 8 दिसंबर को नवागांव (मंदिर हसौद) रायपुर में

आनलाईन https://cgdhiwarsamaj.in/Regform.aspx पंजीयन की सुविधा भी
रायपुर, छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा रायपुर (छत्तीसगढ़ ) द्वारा छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा कोटनी परगना के नेतृत्व में 8 दिसंबर 2024 रविवार को नवागांव (मंदिर हसौद) जिला रायपुर छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ स्तरीय विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। युवक युवतियों का आनलाईन https://cgdhiwarsamaj.in/Regform.aspx पंजीयन भी धीवर समाज आईटी टीम रायपुर के द्वारा किया जा रहा है। जिससे पत्रिका में तत्काल छपाई हो सके। तथा पत्रिका लोगों को उपलब्ध हो सके। समाज द्वारा अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने अपील की है।
Follow Us