कुंभ मेला एवं पुरी शंकराचार्यजी के प्रस्तावित प्रवास पर बैठक आज

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर, 26 नवंबर – ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामीश्री निश्चलानंद सरस्वतीजी महाराज द्वारा संस्थापित श्रीसुदर्शन संस्थानम , रावाभांठा रायपुर में आज 26 नवम्बर 2024 मंगलवार को दोपहर दो बजे “हिन्दू राष्ट्र अभियान” को लेकर प्रांतीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में अतिआवश्यक बैठक रखा गया है।
प्रांतीय कार्यालय की ओर से इस बैठक में पीठ परिषद , आदित्यवाहिनी – आनन्दवाहिनी के सभी जिलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से उपस्थित रहने की अपील की गई है।
बैठक में मुख्य रूप से प्रयागराज कुंभ मेला व्यवस्था 2024 और आगामी दिसम्बर माह में पूज्य गुरुदेव भगवान के रायपुर प्रवास के प्रस्तावित कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा होगी। इसकी जानकारी सुदर्शन संस्थानम , पुरी शंकराचार्य आश्रम / मीडिया प्रभारी अरविन्द तिवारी ने दी।