Chhattisgarh

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का छत्तीसगढ़ प्रवास 15 जनवरी को

रायपुर । भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी डॉक्टर सुधेश धनखड़ 15जनवरी को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर दौरे पर रहेंगे। वे गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के 11वीं दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति सुबह 11:55 बजे नई दिल्ली स्थित अपने निवास से दिल्ली हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे।

दोपहर 12:15 बजे भी वायुसेना के विशेष विमान से रवाना होकर दोपहर 2:00 बजे रायपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। वहां से वायुसेना के विशेष हेलीकाप्टर से 02:50 बजे बिलासपुर स्थित गुरु घसीदास विश्वविद्यालय के पास हेलीपैड पर उतरेंगे। दोपहर 3:00 बजे गुरु घसीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय पहुंचेंगे।

वे विश्वविद्यालय के 11वीं दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। वे छात्रों को संबोधित करेंगे और मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान करेंगे। तत्पश्चात शाम 04:05 बजे हेलीपैड के लिए प्रस्थान कर 04:50 बजे रायपुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे। 05:00 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। रात 06:55 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरेंगे।

इस दौरे के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। विश्वविद्यालय और हेलीपैड के आसपास पुलिस बल तैनात की गई है। कार्यक्रम को सफल बनाने सभी विभागों ने तैयारी कर ली है।

Related Articles

Back to top button