Chhattisgarh

अनुभाग अधिकारी कल्पना श्रीवास्तव को सेवानिवृत्ति पर दी गई विदाई

राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव क्षेत्र के वरिश्ठ लेखाधिकारी कार्यालय में पदस्थ अनुभाग अधिकारी श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव के सेवानिवृत्ति पर अधिकारियों-कर्मचारियों ने पार्रीनाला स्थित क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन में सम्मान समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी। श्रीमती श्रीवास्तव ने मध्यप्रदेश विद्युत मंडल, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल एवं सीएसपीडीसीएल में 40 वर्षो तक अपनी सेवाएं दी। उन्हें राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टी. के. मेश्राम ने स्मृति चिन्ह, उपहार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।



इस अवसर पर उपस्थित विद्युतकर्मियों ने श्रीमती श्रीवास्तव के सेवाकाल की सराहना करते हुए विद्युत कंपनी के लिए बहुमूल्य निरूपित किया। इस विदाई समारोह में श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने अपने सेवाकाल का विवरण देते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सहयोग के लिए आभार जताया। इस अवसर पर लेखाधिकारी भावेश वाल्दे, श्रीमती ज्योति ध्रुव, अमर लाल चौहान, आर0के0 झारिया, एस0के0 वर्मा, एम0के0 साहू, श्रीमती विनिता खंडेलवाल, जे0पी0 साहू, गणेश गढ़पायले, कृष्ण कुमार शर्मा, श्रीमती भारती यादव इत्यादि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button