VIDEO: राष्ट्रीय शोक के बावजूद बीजेपी सांसद ने मनाया जन्मदिन, कार्यकर्ताओं ने बांटे फल और कंबल, विधायक ने कसा तंज…

जांजगीर, 31 दिसंबर । राष्ट्रीय शोक के दौरान भी बीजेपी सांसद कमलेश जागड़े ने अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने फल और कंबल बांटे, जबकि सांसद ने केक काटकर अपने जन्मदिन को खास बनाया।
इस समारोह में पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे। सांसद ने अपने क्षेत्र के लोगों के लिए और भी विकास योजनाओं की घोषणा की और आश्वासन दिया कि वह हमेशा उनकी सेवा में तत्पर रहेंगे।
हालांकि, इस समारोह को राष्ट्रीय शोक के दौरान आयोजित करने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद देश में राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया था।

विधायक ने ब्यास कश्यप कसा तंज
विधायक ब्यास कश्यप ने इस आयोजित समारोह को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी के निधन पर राज्य सरकार ने 26/12/2024 से 01/01/2025 तक राजकीय शोक घोषित किया है जिसके बाद भी जांजगीर लोकसभा क्षेत्र की सांसद महोदया अपना जन्मदिन 30/12/2024 को धूमधाम से मना रही हैं और इस आयोजन में बीजेपी के बड़े नेता उन्हें बधाई देने जन्मदिन के मौके पर पहुंचे हुए हैं।

