एक्ट में जब्ती संबंधी कार्रवाई विभिन्न पंचनामा: ‘अपराधों की गहनता से जांच करना व कोर्ट में विवेचना के संबंध में पारदर्शिता रखना चाहिए’

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Niwari
  • “Investigation Of Crimes Should Be Carried Out Thoroughly And Transparency Should Be Maintained Regarding The Deliberations In The Court”

निवाड़ीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में चिह्नित अपराधों एवं एनडीपीएस एक्ट (गांजे की कार्रवाई) एवं पाॅक्सो एक्ट संबंधी अपराधों में कौशल उन्नयन एवं व्यवसायिक दक्षता बढ़ाने के लिए जिले के थाना एवं चौकी प्रभारियों काे प्रशिक्षण दिया गया। चिह्नित अपराधों की विवेचना संबंधी विभिन्न पहलुओं एवं एनडीपीएस एक्ट एवं पाॅक्सो एक्ट के विधिक प्रावधानों की जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी के निर्देशन एवं एएसपी सुरेंद्र पाल सिंह डाबर के मार्गदर्शन में दिया गया। इस दौरान एसडीओपी निवाड़ी, एसडीओपी पृथ्वीपुर द्वारा विवेचकों को विधिक प्रावधानों के बारे में बताया। इन दाैरान बताया गया कि वर्तमान समय में अपराधों की गहनता से जांच करना एवं न्यायालय में विवेचना के संबंध में पारदर्शिता रखना चाहिए। अपराध की प्रकृति एवं गंभीरता के आधार पर अपराध को चिह्नित करने। साथ ही प्रारंभिक स्तर पर की जाने वाली कार्रवाई से अवगत कराया।

अपराध चिह्नित होने की दशा में अपराध में प्रथम सूचना रिपोर्ट से लेकर चालानी कार्रवाई में बरती जाने वाली प्रमुख सावधानियां चिह्नित अपराधों में विवेचना की बारीकी से जांच एवं वरिष्ठ अधिकारियों से समय-समय पर मार्गदर्शन प्राप्त कर वैधानिक कार्रवाई के बारे में बताया गया। साक्ष्यों की प्रस्तुतीकरण संबंधी कार्रवाई पर विशेष ध्यान देने संबंधी जानकारी प्रदान की गई।

एनडीपीएस एक्ट (गांजे की कार्रवाई) के अपराधों में विवेचक को सूचना प्राप्ति पर की जाने वाली प्राथमिक कार्रवाई के संबंध में अवगत कराया गया। एनडीपीएस एक्ट में जब्ती संबंधी कार्रवाई विभिन्न पंचनामा को तैयार करने के संबंध में विस्तार से समझाया गया। पंचनामा कार्रवाई के संबंध में विशेष प्रशिक्षित किया गया। जिसमें व्यावसायिक अथवा बड़ी मात्रा में जब्त किए जाने वाले आरोपियों के व्यवसाय से अर्जित संपत्ति चिह्नित कर प्रक्रिया की जानकारी दी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button