ब्यावरा में नहीं थम रही चोरी, VIDEO: मधुमिलन धागा फैक्ट्री मालिक के घर हुई चोरी, सीसीटीवी फुटेज में बाइक ले जाते दिखे

[ad_1]

ब्यावरा24 मिनट पहले

ब्यावरा नगर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते कुछ दिनों में बदमाशों द्वारा कई घरों पर ताले तोड़ने और बाइक चोरी की वारदातें की जा चुकी है। रविवार-सोमवार दरमियानी रात को मधुमिलन फैक्ट्री के मालिक के यह धाबा बोला। इसमें लाखों रुपए के समान चोरी की आशंका है। यहां से चाेरी का वीडियो भी सामने आया है।

धागा फैक्ट्री के मालिक एबी सलूजा जो अभी इंदिरा शासकीय कर्मचारी कॉलोनी ब्यावरा में वर्मा जी के यह किराए के मकान में रहते हैं। उन्होंने बताया कि हम परिवार सहित अभी घूमने के लिए पैतृक निवास सिरसा के हरियाणा आए हैं। सुबह हमें फोन के जरिए पता लगा है, कि मेरे घर में चोरी हुई है। हमको मालूम पड़ा है कि घर से लाखों का सामान गायब है। हमने इसकी सूचना ब्यावरा थाने में दे दी है। इसकी पुलिस तफ्तीश भी कर रही है।

बाइक चोरी करते दिखे बदमाश

हम वहां नहीं है तो कुल कितने का सामान चोरी हुआ है। इसकी जानकारी अभी नहीं दे सकते बाकी पुलिस जांच करके आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करें। इस चोरी की वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। वीडियो में चोर रात में घर में घुसते दिखाई दे रहे हैं। एक बाइक चोरी करते दिखाई दे रहे हैं।

अभी कुछ दिनों पूर्व ही शहर की आदर्श नगर कॉलोनी में दिवाली मनाने गए 7 घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। शहर में रोजाना एक बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button