इंश्योरेंस-फाइनेंस ऑफिस में पहले चोरी, फिर आग लगाई: भोपाल के एमपी नगर में मचा हड़कंप; कंप्यूटर-CCTV कैमरे भी लगे गए चोर

[ad_1]

भोपाल28 मिनट पहले

राजधानी भोपाल के एमपी नगर स्थित एक प्राइवेट इंश्योरेंस और फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में चोरों ने पहले चारी की, फिर आग लगा दी। चोर कंप्यूटर, कैश समेत CCTV कैमरे भी उखाड़कर ले गए। आग से ऑफिस में रखे कंप्यूटर, फाइलें समेत फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गए। सुबह कर्मचारी जब ऑफिस खोलने पहुंचे तो उन्होंने अंदर से धुआं निकलते हुए देखा। फिर आग बुझाई गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

एमपी नगर जोन-1 में पंजाब डेयरी के ऊपर प्राइवेट इंश्योरेंस, फाइनेंस कंपनी के ऑफिस है। गुरुवार सुबह साढ़े 9 बजे जब ऑफिस के कर्मचारी पहुंचे तो उन्होंने धुआं निकलते हुए देखा। इसके बाद फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग बुझाई।

आग पर एक घंटे के भीतर काबू पा लिया गया, लेकिन धुआं दोपहर तक निकलता रहा। इस कारण अंदर जाने में परेशानी हुई। धुएं को बाहर निकालने के लिए खिड़कियों के कांच भी फोड़ दिए गए।

आग पर एक घंटे के भीतर काबू पा लिया गया, लेकिन धुआं दोपहर तक निकलता रहा। इस कारण अंदर जाने में परेशानी हुई। धुएं को बाहर निकालने के लिए खिड़कियों के कांच भी फोड़ दिए गए।

मैनेजर बोले- चोरों ने सिस्टम भी चुराए
इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर शेखर जयराम ने बताया कि सुबह जब कर्मचारी ऑफिस में पहुंचे तो आग लगने की जानकारी मिली। आग बुझाने के बाद पता चला कि ऑफिस से कंप्यूटर सिस्टम, कुछ कैश गायब है। वहीं, सीसीटीवी कैमरे भी चोर उखाड़कर ले गए। पुलिस को शिकायत की है।

फाइनेंस ऑफिस पूरा जला
इंश्योरेंस का ऑफिस बिल्डिंग के थर्ड फ्लोर पर है, जबकि इसके नीचे एक प्राइवेट फाइनेंस का ऑफिस भी है। यहां भी चोरों ने चोरी का प्रयास किया और आग लगाई। इससे ऑफिस का पूरा फर्नीचर जल गया। जब फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने पहुंची तो इतना धुआं था कि कोई भी अंदर नहीं जा पा रहा था। आग बुझने के बावजूद दोपहर तक धुआं निकलता रहा।

चोरों ने कंप्यूटर सिस्टम चुराकर आग लगा दी। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

चोरों ने कंप्यूटर सिस्टम चुराकर आग लगा दी। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

CCTV कैमरे गायब
बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में कुछ सीसीटीवी कैमरे भी लगे थे, जो गायब मिले हैं या फिर उन्हें डेमेज कर दिया गया। ऐसे में चोरों के सीसीटीवी फुटेज सामने नहीं आए हैं।

दो-तीन अन्य प्राइवेट ऑफिसों के ताले भी टूटे मिले
इसी बिल्डिंग के दो-तीन अन्य प्राइवेट ऑफिसों के भी ताले टूटे और सामान चोरी हुआ है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि एक ही गैंग रात में चोरी करने पहुंची और उसने आग लगाई। एमपी नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। टीआई सुधीर अरजरिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

इंश्योरेंस और फाइनेंस ऑफिस जिस बिल्डिंग में है, उसके दो-तीन अन्य प्राइवेट ऑफिसों के ताले भी टूटे हुए मिलें। यहां क्या चोरी गया, इसकी जांच की जा रही है।

इंश्योरेंस और फाइनेंस ऑफिस जिस बिल्डिंग में है, उसके दो-तीन अन्य प्राइवेट ऑफिसों के ताले भी टूटे हुए मिलें। यहां क्या चोरी गया, इसकी जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button