Chhattisgarh

Kanker Breaking : IED ब्लास्ट में BSF जवान घायल

कांकेर, 07 अक्टूबर (वेदांत समाचार)। नक्सलियों के द्वारा प्लांट IED में ब्लास्ट होने के बाद बीएसएफ का जवान घायल हो गया है. मरकानार के नजदीक ब्लास्ट हुआ है. बीमार जवान को अस्पताल ले जाने रोड ओपनिंग पार्टी निकली थी. इसी दौरान जवानों ने 5 किलो का IED देखा. कोयलीबेड़ा थानाक्षेत्र का मामला है. बीएसएफ के डीजी कोयलीबेड़ा पहुंच गए है.

Related Articles

Back to top button