Entertainment

Satyaprem Ki Katha Collection: कार्तिक-कियारा के आते ही आदिपुरुष का कारोबार हुआ ठप, जानिए पहले दिन का कलेक्शन

Satyaprem Ki Katha Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी एक बार फिर से अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए सिनेमाघरों में आ चुके हैं. कियारा और कार्तिक की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ ईद के मौके पर थिएटर में रिलीज कर दी गई है. कार्तिक और कियारा की फिल्म को लोगों का प्यार मिल रहा है. वहीं कुछ दर्शक फिल्म की तारीफ भी कर रहे हैं.

फिल्म की कहानी को अलग और हटकर बताया जा रहा है. सत्यप्रेम बने कार्तिक अपनी कथा यानी कियारा के प्यार को पाने के लिए काफी पापड़ बेलते हैं. इसी बीच ‘सत्यप्रेम की कथा’ की ओपनिंग पर फैंस अपनी निगाहें टिकाए हुए बैठे हैं. ‘सत्यप्रेम की कथा’ से पहले कार्तिक और कियारा भुल भुलैया 2 में साथ आए थे. जिसकी ओपनिंग डे की कमाई काफी अच्छी रही थी. ऐसे में लोगों इस जोड़ी की पहली फिल्म से ‘सत्यप्रेम की कथा’ की पहले दिन की कमाई को कंपेयर कर रहे हैं.

बता दें, फिल्म क्रिटिक्स ने ‘सत्यप्रेम की कथा’ को लेकर ये प्रीडिक्ट किया था कि ये फिल्म पहले दिन 7 से 9 करोड़ के बीच का करोबार करेगी. हालांकि ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने भुल भुलैया जितनी ओपनिंग नहीं की है. लेकिन रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म ने 9 करोड़ का कारोबार कर लिया है. हालांकि फिल्म के मेकर्स को इससे ज्यादा का उम्मीद थी. लेकिन अब शनिवार और रविवार के आंकड़ों से मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं.

वहीं कार्तिक और कियारा की फिल्म के रिलीज होते ही आदिपुरुष की कमाई और गिर गई है. खबरों की मानें तो गुरुवार को आदिपुरुष ने महज 0.90 करोड़ कमाए हैं. वहीं कार्तिक की फिल्म की कहानी सत्यप्रेम अग्रवाल और कथा कपाड़िया के प्यार और ड्रामे के ईर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है. कार्तिक और कियारा के अलावा फिल्म में और भी शानदार कलाकार मौजूद हैं. जो कहानी में अपनी अदाकारी से लोगों को बांधे रखते हैं. कार्तिक और कियारा ने इस फिल्म का काफी प्रमोशन भी किया है. दोनों अब अक्सर साथ ही नजर आते हैं.

Related Articles

Back to top button