Chhattisgarh

Raipur Crime: अफीम तस्करी करते 2 अंतर्राज्यीय सहित कुल 3 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर, 30 नवंबर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 29.11.24 को थाना डी.डी. नगर पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि चार पहिया वाहन में सवार कुछ व्यक्ति अपने पास अफीम रखें है तथा रायपुर से सरोना की ओर जा रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी डी.डी.नगर को वाहन की पतासाजी कर आरोपियों को अफीम के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी डी.डी. नगर के नेतृत्व मंे थाना डी.डी.नगर पुलिस की टीम द्वारा आरोपियों को पकड़ने हेतु डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत जगुआर शो-रूम पास रोड में नाकेबंदी पाईंट लगाया गया।

इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा वाहन को आता देख वाहन को रोकवाया गया। वाहन में 03 व्यक्ति सवार थे, जिनसे पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम अमरीक सिंह, किशोर दमामी एवं राधेश्याम चौहान होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके चारपहिया वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम रखा होना पाया गया।

जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम 545 ग्राम, नगदी रकम 20,000/- रूपये, घटना से संबंधित 04 नग मोबाईल फोन ( जिसमें 03 मोबाईल फोन की-पेड है) तथा अफीम तस्करी में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार क्रमांक सी जी/04/पी आर/5213 जुमला कीमती लगभग 8,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 457/2024 धारा 18बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

01. अमरीक सिंह पिता सोहन सिंह उम्र 60 साल निवासी हीरापुर वीर सावरकर नगर थाना कबीर नगर रायपुर।

02. किशोर दमामी पिता उमेदराम दमामी उम्र 58 साल निवासी थमगढ़िया थाना ताल जिला रतलाम (म.प्र.)।

03. राधेश्याम चौहान पिता बालूजी चौहान उम्र 50 साल निवासी थमगढ़िया थाना ताल जिला रतलाम (म.प्र.)।

Related Articles

Back to top button