New Delhi Railway Station Stampede Update : भगदड़ मचने से 18 लोगों की मौत, 12 से अधिक लोग घायल

नयी दिल्ली, 1 6 फरवरी I नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात भगदड़ मचने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि भगदड़ में कम से कम 18 लोगों के मारे जाने की सूचना है.प्लेटफार्म संख्या 14 और 15 पर प्रयागराज (जहां महाकुंभ का आयोजन किया गया है) जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई.
दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने पहले संवाददाताओं को बताया था कि मध्य दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में 15 लोगों को मृत अवस्था में लाया गया था और दो को छोड़कर सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है. उन्होंने बताया कि भगदड़ में मारे गए लोगों में से कम से कम तीन बच्चे हैं. आतिशी ने बताया कि लगभग 15 लोग घायल हैं और उनका इलाज किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजन को खोया है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’’ उन्होंने कहा कि प्राधिकारी इस स्थिति से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं.