Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में क्षमता से ज्यादा भीड़, रामभद्राचार्य बोले-संगम पर नहीं आएं श्रद्धालु

महाकुंभ में भगदड़ होने के बाद स्वामी रामभद्राचार्य ने सभी श्रद्धालुओं ने अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि आज प्रयागराज में क्षमता से ज्यादा भीड़ आ गई है. इस कारण से सभी श्रद्धालु संगम जाने का आग्रह छोड़ दें. सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वो अपने आस-पास के क्षेत्र वाले घाटों पर स्नान कर लें. उन्होंने कहा कि फिलहाल के लिए कोशिश करें कि अपने-अपने शिविर से ही बाहर नहीं निकलें. सबलोग अपनी सुरक्षा और आसपास के लोगों की भी सुरक्षा करें.
उन्होंने कहा कि मैं वैष्णव संप्रदाय का सबसे बड़ा धर्माचार्य होने के नाते तीनों अखाड़ों से भी आज का अमृत स्नान निरस्त करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मैं भी भगवान से प्रार्थना करता हूं कि सबका मंगल हो और वो सुरक्षित स्नान करके अपने-अपने घरों की ओर लौटें.
महंत हरि गिरि बोले-गंगा स्नान से वही पुण्य मिलेगा
अखाड़ा परिषद के महामंत्री और जूना अखाड़े के संरक्षक महंत हरि गिरि ने अपील की है कि लोग जहां भी हैं, वहीं गंगा में स्नान करके अपने घर लौट जाएं। महाकुंभ में भगदड़ के बाद महंत ने कहा कि प्रयागराज की सीमा के अंदर हो या बाहर, गंगा स्नान करने पर वही पुण्य मिलेगा.
बाबा रामदेव ने मौनी अमावस्या के मौके पर स्नान किया. उन्होंने कहा कि मां भगवती गंगा और सारी दैवीय शक्तियों से प्रार्थना की है. सभी घायलों के जल्दी स्वस्थ होने का ईश्वर से उपासना की है.