Chhattisgarh

Janjgir-Champa Crime : जुआ खेलने वाले 7 आरोपियों को पकड़ा, 41,900 रुपये और 3 मोटरसाइकिल बरामद

जांजगीर चांपा, 09 फरवरी । जिला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में जुआ खेलने वाले 7 आरोपियों को पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 41,900 रुपये नगद, 52 पत्ती तास और 3 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विवेक शुक्ला के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा (2) के तहत कार्रवाई की गई है।

आरोपियों के नाम और पते इस प्रकार हैं:

  1. शिव कुमार नागरची, उम्र 32 वर्ष, निवासी कुदरी, थाना जांजगीर कोतवाली
  2. शीत कुमार यादव, उम्र 38 वर्ष, निवासी मड़वा, थाना जांजगीर
  3. यशवंत यादव, उम्र 42 वर्ष, साकिन सरखों, चौकी नैला, थाना जांजगीर
  4. मोहन लाल साहु, उम्र 39 वर्ष, साकिन चांपा, थाना चांपा
  5. सुरेन्द्र यादव, उम्र 25 वर्ष, निवासी गड़वा, थाना जांजगीर
  6. दयादास महंत, उम्र 50 वर्ष, निवासी भूरकाडीह, थाना नगरदा, जिला सक्ती
  7. गजानंद गुप्ता, उम्र 47 वर्ष, साकिन तुलसी नगर, कोरबा, थाना कोतवाली, जिला कोरबा

पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक पारस पटेल, चौकी प्रभारी पंतोरा उप निरीक्षक भवानी सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button