किशोरी की हत्या: नानी के पास अहमदाबाद में रहती थी बालिका, सुबह लौटी, शाम को अपहरण, दूसरे दिन मिला शव

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Burhanpur
  • The Girl Lived In Ahmedabad With Her Grandmother, Returned In The Morning, Abducted In The Evening, The Body Was Found On The Second Day

बुरहानपुर34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आजाद वार्ड में हुई किशोरी की हत्या के दूसरे दिन भी पुलिस जांच में जुटी रही। घटना के बाद क्षेत्र में सन्नाटा पसरा है और इस बारे में कोई भी बात नहीं करना चाहता। जिस बालिका की हत्या हुई है, वह अधिकांश समय नानी के पास अहमदाबाद में रहती थी। घटना के दिन ही सुबह घर लौटी थी और शाम को उसका अपहरण हो गया। हत्या के बाद दूसरे दिन उसका शव मिला।

शाहीन पिता अब्दुल हमीद शुक्रवार शाम 6 बजे लापता हुई थी। इसी दिन सुबह 10 बजे वह नानी के घर अहमदाबाद से लौटी थी। वार्डवासी बताते हैं वह ज्यादातर समय नानी के यहां ही रहती थी। बीच-बीच में घर आया करती थी। यहां उसकी किसी से ज्यादा बातचीत भी नहीं थी। उसके अचानक अपहरण और दूसरे दिन शव मिलने के बाद सभी सकते में हैं।

वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। परिवार को पूछताछ के लिए दो बार थाने बुलाया गया। आसपास रहने वाले कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ की गई है। पुलिस को पूरा संदेह है कि शव मिलने वाली जगह से 50 मीटर के दायरे में ही बालिका का हत्यारा है। एसपी राहुलकुमार लोढा ने बताया मामले में पूछताछ चल रही है। कई संदिग्धों को थाने बुलाया और कुछ पर पुलिस नजर रखे हुए हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button