श्रीबजरंग कटाए घाट मेले में अश्लील डांस, VIDEO: नगर निगम नेता प्रतिपक्ष ने कहा- ऐसे कार्यक्रमों पर लगे रोक, मेले का नाम हो रहा खराब

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Katni
  • Municipal Corporation Leader Of Opposition Said Ban On Such Programs, The Name Of The Fair Is Getting Spoiled

कटनी29 मिनट पहले

नगर निगम ने श्रीबजरंग कटाए घाट मेले का आयोजन किया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लील डांस किया गया। इस तरह के डांस मेले के नाम को खराब कर रहे हैं। इसी मामले में नगर निगम नेता प्रतिपक्ष रागिनी मनोज गुप्ता ने नगर निगम आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे से शिकायत की है। विधायक संदीप जायसवाल, महापौर प्रीति संजीव सूरी और कलेक्टर आईएएस अवि प्रसाद से शिकायत कर ऐसे कार्यक्रमों पर रोक लगाने की मांग की है।

नगर निगम नेता प्रतिपक्ष रागिनी मनोज गुप्ता ने शिकायत में कहा कि कटाए घाट मेले का आयोजन नगर निगम करता है। इसी आयोजन में कुछ अश्लील कार्यक्रम भी मंच पर हुए। अश्लील डांस की का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस तरह की प्रस्तुति मेले के नाम को खराब करती हैं। धार्मिक मेला श्रीबजरंग बली के नाम पर आयोजित किया जाता है, लेकिन ऐसे फूहड़ डांस मेले की गरिमा को भी खराब करते हैं।

नगर निगम नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि मेले में की गई अश्लील प्रस्तुति से उनकी धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचा है। उन्होंने मांग की है कि इस तरह के अश्लील कार्यक्रम का आयोजन मेले में नहीं किए जाए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button