Delhi Elections 2025: बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, PM मोदी, अमित शाह, योगी समेत कई बड़े नाम शामिल

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बुधवार को अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. इस सूची में देश के प्रमुख नेताओं के नाम शामिल हैं, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हैं. इनके साथ ही कई अन्य वरिष्ठ नेता भी इस सूची का हिस्सा हैं, जो दिल्ली के मतदाताओं से सीधे जुड़ने की कोशिश करेंगे.
दिल्ली चुनावों में बीजेपी का प्रमुख उद्देश्य मतदाताओं के बीच अपने राष्ट्रीय और स्थानीय एजेंडे को प्रभावी ढंग से पेश करना है. इसके लिए पार्टी ने स्टार प्रचारकों का सहारा लिया है, जो न केवल पार्टी की विचारधारा को सामने रखेंगे, बल्कि जनता से भावनात्मक जुड़ाव भी बनाएंगे.
इस लिस्ट में पहला नाम पीएम मोदी का है. पीएम नरेंद्र मोदी का नाम हमेशा बीजेपी के सबसे बड़े प्रचारक के रूप में होता है. उनकी रैलियां न केवल पार्टी को ताकत देती हैं, बल्कि एक बड़ा वोट बैंक भी तैयार करती हैं. इसके अलावा इस लिस्ट में गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी का नाम शामिल है. बीजेपी के ये वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री बीजेपी के विकास एजेंडे और सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे.