Chhattisgarh
CG : आज से खुलेगा आरटीई पोर्टल, आवेदन कर सकेंगे…

जांजगीर I शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में बच्चों को निशुल्क प्रवेश देने के लिए 1 मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे, लेकिन अब तक कई स्कूलों ने पंजीयन नहीं कराया गया है।
लोक शिक्षण संचालनालय ने स्कूलों को 28 फरवरी तक पोर्टल में सीटों की संख्या अपडेट करने के निर्देश दिए थे। लेकिन चुनाव के कारण फरवरी में यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। अगर स्कूलों ने समय पर सीटों की जानकारी अपडेट नहीं की, तो छात्रों के पंजीयन का पोर्टल नहीं खुलेगा।
आरटीई के तहत 3 से 6.5 साल तक के बच्चे किसी भी निजी स्कूल की प्रारंभिक कक्षा में प्रवेश ले सकते हैं। इसके लिए गरीबी रेखा प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आय, जाति, निवास और जन्म प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज अनिवार्य होंगे। दस्तावेज अधूरा होने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
Follow Us