चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में संलिप्त आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा – विभिन्न सोशल मीडिया , आनलाइन साइट से बच्चों से संबंधित चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो अपलोड करना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। चौकी – बया , थाना – राजादेवरी पुलिस ने चाइल्ड पॉर्नोग्राफी मामले में संलिप्त आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार भारत सरकार गृह मंत्रालय के एनसीआरबी शाखा नई दिल्ली द्वारा प्रेषित सायबर टीपलाईन के अनुसार जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया पर बच्चों से संबंधित पोर्नोग्राफी विडियो अपलोड करने वाले आरोपियों के विरोध कार्यवाही लगातार जारी है।
ऑनलाइन साइट अथवा माध्यमों से किसी भी प्रकार से बच्चों से संबंधित पोर्नोग्राफी वीडियो/फोटो अपलोड करना कानूनन अपराध है। इस प्रकार के कृत्य में भारत सरकार गृह मंत्रालय के एनसीआरबी शाखा नई दिल्ली द्वारा प्रेषित सायबर टीपलाईन के अनुसार संबंधित आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जाती है। थाना राजादेवरी के अपराध क्रमांक 64/2024 धारा 67 (B) आईटी एक्ट का भारत सरकार गृह मंत्रालय के एनसीआरबी शाखा नई दिल्ली द्वारा प्रेषित सायबर टीपलाईन विषयक में उचित कार्यवाही हेतु सायबर टीप लाईन विषयक के संदेही का दिनांक घटना समय 28 अप्रैल 2022 को यूटीसी का लॉगिन आई.पी. एड्रेस दिया गया। उक्त आई.पी. का सेवा प्रदाता कंपनी से जानकारी प्राप्त कर विश्लेषण किया गया , जिसमे लॉगिन आई.पी. का टावर लोकेशन घटना दिनांक व समय में संदेही मोबाईल के धारक का थाना राजादेवरी क्षेत्र में होना बताया गया है। जिस पर थाना राजादेवरी द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना में सोशल मीडिया में महिला/बच्चों से संबंधित पोर्न विडियों को अपलोड करने वाले आरोपी के आईपी एड्रेस से पता करने पर आरोपी के मोबाईल नंबर 70004 25443 के द्वारा विडियो अपलोड करना पता चलने पर आरोपी मोबाईल धारक ऋषिकेश यादव को चौकी – बया , थाना – राजादेवरी पुलिस ने आज विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी –
ऋषिकेश यादव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम – रंगोरा , चौकी – बया , थाना – राजादेवरी , जिला – बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)